न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली हैं. आज रविवार सुबह-सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. हालांकि शनिवार को झमाझम बारिश के बाद दोपहर में तेज धूप खिलने से गर्मी का अहसास भी हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना हैं.
दिल्ली में 27 से 30 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. इस दौरान तापमान में गिरावट के साथ-साथ तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई हैं.
देशभर में बारिश का दौर तेज, इन राज्यों में रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 30 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती हैं. वहीं 28 जुलाई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अनुमान हैं. 28 जुलाई तक पूर्वी मध्य प्रदेश और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश हो सकती हैं. इन इलाकों में अगले 5 दिनों तक तेज हवाएं चलने की भी आशंका हैं.
दक्षिण भारत में भी भारी बारिश का सिलसिला
27 जुलाई से एक अगस्त तक तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और यनम में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती हैं.दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकतर हिस्सों में अगले 5 दिनों तक तेज सतही हवाएं चलेंगी. सात दिनों के दौरान केरल, माहे, लक्षद्वीप, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भीषण बारिश की संभावना हैं. 27 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं. वहीं, 27 से 29 जुलाई तक कोंकण, गोवा और गुजरात क्षेत्र में मध्यम से तेज बारिश हो सकती हैं.
पहाड़ों में आफत बनकर बरस रहे बादल
27 और 28 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं. वहीं 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश अब खतरे का संकेत दे रही हैं. 29 और 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान में भीगने की पूरी संभावना हैं. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 7 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं.
उत्तर-पूर्व में भी मेघ गरजेंगे
27 जुलाई से 1 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज के साथ बारिश जारी रहेगी. 27 और 28 जुलाई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती हैं.