न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली के वजीराबाद में पत्नी से छेडखानी के विरोध करने पर पति को पीटा गया. दबंगों के द्वारा उसकी पिटाई की गई. उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद के इलाके में रहने वाली महिला यूटूबर ब्लॉग के साथ दो महीने पहले छेड़खानी हुई थी. इसका विरोध करने पर दबंगों के द्वारा उनके पति की पिटाई कर दी गई. फिलहाल पति के हाथ पैर में काफी फ्रैक्चर आई है, गंभीर चोटें भी आई है. फिलहाल एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार होने के बाद भी मिल रही है धमकी
वजीराबाद के जगतपुर के रहने वाले प्रवीण बुरांडी संत नगर के रस्ते घर वापस आ रहा था. रास्ते में ही कुछ दबंगों ने बाईक पर हीट कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई है. सोशल मीडिया पर ब्लॉग बनाने वाली एक महिला के साथ करीब दो महीने पहले घर से मार्केट जाने के दौरान कुछ युवकों के द्वारा उन्हें देख कर गंदे इशारे किए गए थे. ये बात महिला ने घर आकर पति से बताई, पति ने उन दबंगों के समझाने अपने जेठ के साथ गए लेकिन दबंगों ने दोनों की पिटाई कर दी. इस मामले के तहत महिला यूटूबर के बयान पर वजीराबाद थाने में आईपीसी के कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज की गई है. वहीं दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस के एक्शन के बाद भी पिड़ित परिवार को दबंगों के द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है.