न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 शनिवार को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई. डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मियामी जा रही इस फ्लाइट के टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर में आग लग गई. विमान में उस वक्त 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. गनीमत रही कि सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. डेनवर फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बोइंग 737 मैक्स विमान रनवे 34L से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान विमान के टायर में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिससे लैंडिंग गियर में आग लग गई और प्लेन को तुरंत रोकना पड़ा.
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि घटना के बाद सभी यात्रियों को बसों के जरिए टर्मिनल तक पहुंचाया गया. वहीं, मौके पर पहुंचे मेडिकल टीम ने पांच लोगों का निरीक्षण किया, हालांकि किसी को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी. केवल एक व्यक्ति को मामूली चोट के चलते मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की जांच शुरू कर दी हैं. फ्लाइटअवेयर की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट दोपहर 1:12 बजे गेट C34 से रवाना होनी थी लेकिन टेकऑफ के दौरान दोपहर 2:45 बजे यह हादसा सामने आया.
अमेरिकन एयरलाइंस ने हादसे की पुष्टि की
अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि घटना टायर से जुड़ी रखरखाव समस्या के कारण हुई और इस विमान को फिलहाल सेवा से हटा दिया गया हैं. डेनवर फायर डिपार्टमेंट ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि आग को पूरी तरह काबू कर लिया गया हैं. इस घटना के बाद एयरलाइन की रखरखाव टीम विमान की तकनीकी जांच में जुट गई हैं.