प्रमोद कुमार न्यूज़11 भारत बरवाडीह
लातेहार/डेस्क: जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर बरवाडीह पुलिस टीम द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार वाहन चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को इसी कड़ी में थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व स्कूल के निदेशक डॉ. पवन कुमार और प्रिंसिपल शांतनु डे ने थाना प्रभारी को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाए गए सख्त कानूनों और उनकी कठोर सजा की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हमारे देश में सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें सबसे अधिक हादसे नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के कारण होते हैं. नाबालिगों द्वारा नियमों की अनदेखी और लापरवाही सड़क हादसों का मुख्य कारण बनती है.
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटना केवल एक व्यक्ति की जान नहीं लेती, बल्कि उसके पूरे परिवार को बर्बादी की ओर धकेल देती है. ऐसे कई उदाहरण इस क्षेत्र में भी देखे गए हैं.
कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने नाबालिग छात्रों से किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलाने की अपील की और उपस्थित सभी लोगों से इस जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग की अपेक्षा की. इस कार्यक्रम के दौरान प्रिया डे, संतोष कुमार, शंभू प्रसाद समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे.