प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत कूप निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है. कार्य से अधिक राशि की निकासी और लापरवाही के मद्देनज़र उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर 6 मई को बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने अधिकारियों की टीम के साथ कुचीला पंचायत अंतर्गत लाहीबार गांव में कूप निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कूप निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई है. न तो समय पर योजना का मूल्यांकन हुआ और न ही कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की गई. इसके अलावा, कार्य की तुलना में कहीं अधिक राशि की निकासी की गई.
बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने अनियमितता के लिए जिम्मेदार छह व्यक्तियों पर एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. इनमें तत्कालीन सहायक अभियंता सुधीर कुमार रवि, कनीय अभियंता संदीप कुमार, रोजगार सेवक अरविंद कुमार, पंचायत सेवक तनुजा किरण टोपो, तत्कालीन पंचायत सचिव अनिल मिंज और मुखिया स्त्रोहन सिंह शामिल हैं.
बीडीओ ने निर्देश दिया है कि कूप निर्माण कार्य से संबंधित शेष कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए, अन्यथा निकाली गई अतिरिक्त राशि पर 12 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जाएगा.
इधर, उपायुक्त के निर्देश पर मनरेगा लोकपाल संतोष कुमार पंडित ने भी गुरुवार को लाहीबार गांव में कूप स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट शीघ्र ही उपायुक्त को सौंप दी जाएगी.