प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: शनिवार को झारखण्ड के मुख्य सचिव अलका तिवारी,जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव अबु बक्कर सिद्दकी,जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने मण्डल डैम के निर्माण मे आ रही समस्याओं को लेकर ग्राउंड जीरो से निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उप निदेशक, पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी प्रमंडल प्रजेशकांत जेना ने बताया कि मंडल डैम निर्माण के अंतर्गत 6 गांव डूब क्षेत्र में आते हैं. सर्वे किए गए सभी 780 परिवारों को विस्थापित करते हुए सरकार द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य सुविधाओं से भी लाभान्वित किया जाना है.बैठक में मंडल क्षेत्र में अवस्थित ग्रामीणों का गढ़वा के रनका प्रखंड अंतर्गत विश्रामपुर गाँव में पुनर्वास किये जाने पर विस्तृत विमर्श किया गया. इस क्रम में पुनर्वासित किये जाने वाले परिवारों को भूमि एवं मुआवजा की राशि उपलब्ध कराये जाने से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया. बैठक में पुनर्वास के लिए चयनित गाँव में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. इस दौरान उपायुक्त गढ़वा को शिफ्टिंग में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया.इसके अलावे मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उत्तरी कोयल जलाशय का अवलोकन किया.और जल्द प्रक्रिया के तहत आगे की कागजी कार्रवाई करने की बात कही.उन्होंने यंहा की वादियों को भी खूब सराहा.वही इन दौरान उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर लातेहार उत्कर्ष गुप्ता पलामू शशि रंजन व एसपी लातेहार कुमार गौरव,पलामू रिष्मा रमेशन, गढ़वा दीपक कुमार के अलावे डीएफओ कुमार आशीष प्रजेशकान्त जैना,आईटीडीए निदेशक अनुमंडल पदाधिकारी बीडीओ रेश्मा रेखा मिंज सीओ मनोज कुमार बरवाडीह पुलिस टीम के अलावे अन्य अधिकारी मौजूद रहे.