संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: सावन के पावन महीने में भक्तिमय माहौल के बीच, डालटनगंज के टिओपी 2 थाना परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज रुद्राभिषेक पूजा का भव्य आयोजन किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में टिओपी थाना प्रभारी राकेश सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मिलकर पूर्ण श्रद्धा और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की.
भगवान शिव को समर्पित इस विशेष पूजा का उद्देश्य क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि और सौहार्द की कामना करना . पूजा के दौरान मंदिर परिसर हर -हर महादेव' के जयघोष से गुंजायमान हो उठा. थाना प्रभारी राकेश सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने विधि-विधान से शिवलिंग का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर बेलपत्र, फूल और फल अर्पित किए. और इस पुनीत कार्य में top 2 प्रभारी एवं धर्मपत्नी निर्मला सिंह के साथ उनकी बेटी खुशी भारद्वाज और रुचि भारद्वाज और टाइगर जवान मुकेश कुमार उनके धर्मपत्नी अंजू देवी लड़की राजलक्ष्मी एवं उनका लड़का मयंक सूर्यनाथ सिंह अमित कुमार जयंत दुबे विकास कुमार प्रमोद यादव धर्मेंद्र कुमार पासवान एवं अलविना करकटा सहित सभी टाइगर मोबाइल के जवान भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया.
भंडारे में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़..
रुद्राभिषेक पूजा संपन्न होने के उपरांत, टिओपी थाना की ओर से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. यह भंडारा आज दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर देर रात 9 बजे तक चलेगा, जिसमें सभी क्षेत्रवासियों को प्रसाद ग्रहण करने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है. थाना प्रभारी राकेश सिंह ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाएं और प्रसाद ग्रहण करें.
यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ पुलिस और आम जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने तथा सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है. ऐसे आयोजन न केवल आस्था को बल देते हैं, बल्कि समुदाय में एकजुटता और भाईचारे की भावना को भी बढ़ाते हैं. उम्मीद है कि इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और क्षेत्रवासी उमड़ेंगे