न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार वासियों को चुनाव से पूर्व एक बड़ा तोहफा देते हुए 125 यूनिट बिजली फ्री करने का ऐलान किया गया था. लेकिन, अब इस घोषणा के बाद से ही ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. दरअसल, साइबर ठग लोगों को निशाना बना कर 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर उनसे पैसे ठग रहे हैं. राजधानी पटना में 2 लोगों ने साइबर थाने में ठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी.
2 लोगों से ठगी की शिकायत
जानकारी के अनुसार, साइबर ठग 125 यूनिट फ्री बिजली के बहाने लोगों से पैसे ठग रहे हैं. मुफ्त बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को फोन किया जा रहा. इसके बाद एपीके फाइल भेजकर पीड़ित का मोबाइल हैक कर लिया जा रहा हैं. इसके बाद उनके अकाउंट से बहुत आसान तरीके से पैसे उड़ा ले रहे हैं. दरअसल, पटना के साइबर थाने में 2 लोगों ने मुफ्त बिजली के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई हैं.
जांच में जुटी पुलिस
साइबर ठगों ने पीडिता ठगों ने पीडिता से 2 लाख रूपये ठग लिए हैं. जबकि, साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी हैं. साइबर ठग इससे पहले स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर लोगों को फोन कर उनसे ठगी कर रहे थे. इस मामले के सामने आने के बाद लोगों को सतर्क रहने को कहा गया हैं.