पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
छपरा/डेस्क: सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रासपटी गांव में चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. वहीं मृतक की पहचान मोतीलाल महतो के रूप में हुई है. वहीं पूरे घटनाक्रम में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. वहीं परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक युवक रामबाबू कुमार के द्वारा चाकू मारकर उनकी हत्या कर दिया गया. वहीं पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि उसके घर पर उसकी पुत्री से मिलने के लिए आया था. रामबाबू तबतक उसके पिता उसको देख लिए, जिसके बाद वह चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया जिसमें उसकी प्रेमिका यानी मृतक की पुत्री भी शामिल थी. इसके बाद दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक रामबाबू कुमार पिता नथुनी महतो बताया गया. मृतक के परिजन के बयान के आधार पर अमनौर थाना कांड संख्या 172/25 दर्ज कर जल्द ही दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी.