सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: कल सुबह 7 जून प्रातः एक अत्यंत दुःखद घटना में पीवीयूएनएल परिसर स्थित बिरसा मुंडा आवासीय क्षेत्र के कार्यरत यूनिक ट्रेडिंग कंपनी के श्रमिक प्रभु कुमार महतो का निधन हो गया. घटना सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास हुई जब महतो जो डीजी सेट की देख-रेख करते थे. वहीं मौजूद रशियन हॉस्टल परिसर स्थित जामुन के पेड़ से फल तोड़ते समय असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े. गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें ब्लॉक हॉस्पिटल रेफर किया गया. दुर्भाग्यवश, उन्हें ले जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया.
पीवीयूएनएल प्रबंधन, बड़कागांव माननीय विधायक, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, मृतक के परिजनों एवम एजेंसी के बीच चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि मृतक की पत्नी को श्रम कानूनों के अंतर्गत उपलब्ध लाभ जैसे PMJJBY, PMSBY, PF, EPS-95, ESI, EDLI आदि एजेंसी द्वारा दिलाए जाएंगे. इसके अलवा एजेंसी के द्वारा मृतक के पुत्र को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर संविदा के आधार पर मेंटेनेंस कांट्रैक्ट में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही, मानवता के आधार पर यूनिक ट्रेडिंग कंपनी द्वारा ₹7 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.