न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक पति ने अपनी हैवानियत की हद पार कर दी. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बना डाला. वह यही नहीं रुका इसके बाद उसने वह वीडियो एक विदेशी पोर्न साइट पर पोस्ट कर दिया. पति के इस हरकत से उसका 11 साल का बीटा काफी डरा और सहमा हुआ है. वह इतना डर गया कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. उसके बेटे का अब मानसिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पति के साथ छह लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
क्या है मामला?
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक पति ने हैवानियत की हद पार कर दी है. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया और उसे विदेशी ऑनलाइन पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया. इसके बाद उसने अपने 11 साल के बेटे के साथ मारपीट भी की. इसके बाद उसने अपनी पत्नी और बेटे को घर से निकाल दिया. इस घटना के बॉस उसके बेटे का मानसिक स्वस्थ्य ख़राब हो गया. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के शिकायत के बाद पति और छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने पुलिस को बयान देते हुआ बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसके ऊपर उत्पीड़न शुरू कर दी. उसके बेटे के जन्म लेने के बाद उसने सोचा की अब सब सही हो जाएगा . लेकिन उसकी पति की हैवानियत नहीं रुकी.
विदेशी साइट पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल
पुलिस ने जब पीड़िता से जब पूछताछ की तब उसने बताया कि उसने अपनी पति की अश्लील चैट देख ली थी. जब उसने इस मामले में विरोध किया तब उसके पति ने उसके साथ मारपीट की. इसके कुछ समय बाद उसके पति ने उसका अश्लील वीडियो विदेशी ऑनलाइन पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया. इसे देखने के बाद उस महिला के होश उड़ गए. इसके बाद उसके पति ने उसके और उसके पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसने उसने दोनों को घर से निकाल दिया.