देश-विदेशPosted at: मई 19, 2024 पैसे की तंगी की वजह से पति ने कर ली खुदकुशी, पत्नी से हुआ था अनबन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- घर चलाने को लेकर खर्च जुटा न पाने के चलते एक गरीब शख्स अपनी पत्नी से झगड़ा कर लेता है. उसके बाद खुद नाराज होकर एक जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे देता है. यूपी के प्रयागराज की ये खबर काफी वायरल है जहां गरीबी के वजह से पति पत्नी में झगड़ा हुआ फिर पति नाराज होकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पुलिस पहुंची औऱ शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 50 साल के आशोक कुमार गुप्ता पैसे की तंगी की वजह से जूझ रहा था. खबरों से पता चला कि उनकी 6 बेटियां थी दो बेटी की शादी कर चुके थे. पैसे की तंगी की वजह से पति पत्नी के बीच झगड़ा होते रहता था. रविवार को पत्नी के साथ थोड़ा विवाद हो गया था इससे नाराज होकर पति ने जहर खा कर अपनी जान दे दी. अशोक कुमार गुप्ता गांव के लोगों का खेत बटाई पर लेकर उसी से परिवार का जीविकोपार्जन किया करता था.