देश-विदेशPosted at: मई 19, 2024 शक्की पति ने पत्नी के प्रायवेट पार्ट में ठोंकी कील, कर दी हैवानियत की सारी हदें पार

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक हैवानियत भरी खबर महाराष्ट्र के धरती से सामने आ रही है, जहां एक पति का अपने पत्नी का किसी से चल रहा अफेयर का शक इतना गहरा हो गया कि उसने अमानवीय कदम उठा लिया. पति ने पत्नी के उपर शक कर उसके गुप्तांग में एक कील ठोंक दी, साथ में प्रयवेट पार्ट में पीतल का ताला भी जड़ दिया. यह मामला महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ा इलाके की है. महिला की हालात गंभीर हो गई है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 30 साल के नेपाली युवक ने पहले पत्नी को बुरी तरह पीटा फिर उसके नीजि अंगों को नुकसान पहुंचाया. आरोपी शकी मिजाज का शख्स है अपनी पत्नी का किसी और से बात करते देखना तक उसे पसंद नहीं था. खुन से लथपथ महिला को बिल्डिंग के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालात गंभीर बताई गई. गंभीर चोट के बाद भी महिला ने थाने में अपनी पति के खिलाफ पुलस में शिकायत दर्ज करवाई. पति चौकीदारी का काम करता है पत्नी गृहणी है. आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के उपर मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ क्रुरता की निंदा की और पति के खिलाफ शख्त से शख्त कारर्वाई करने का आश्वासन भी दिया.