पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: सारण जिले के मांझी-एकमा मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात एक बड़ा हादसा उस समय हुआ, जब आदर्श ग्राम पंचायत निवासी सरल महतो की झोपड़ी पर पीपल का एक विशाल पेड़ गिर गया. यह घटना रात्रि लगभग 8 बजे की है, जिसके कारण सड़क पर यातायात पूरी रात बाधित रहा. सरल महतो ने जानकारी दी कि घटना के समय उनका पूरा परिवार किसी अन्य स्थान पर रह रहा था, जिससे सभी लोग बाल-बाल बच गए. उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद किया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना की सूचना मिलते ही दाऊदपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों की सहायता से पेड़ को काटकर सड़क से हटाने का कार्य शुरू किया गया. पूरी रात चले इस अभियान के बाद सुबह तक मार्ग को पूरी तरह से साफ कर दिया गया और आवागमन सामान्य हो गया.
इस राहत कार्य में ग्राम पंचायत के मुखिया राजेश पाडमें ने पुलिस प्रशासन को सक्रिय रूप से सहयोग दिया. वे खुद पूरी रात घटनास्थल पर मौजूद रहे और राहत कार्य की निगरानी करते रहे. घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. सभी ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. प्रशासन की तत्परता और ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया.