सोहराब आलम/न्यूज11 भारत
पूर्वी चम्पारण/डेस्कः आज मोतिहारीं के ढाका में जनसभा को संबोधित करने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कहते है MY मेरा है, कोई कहता है पसमांदा मुस्लिम मेरा है तो हम कहते है कि पूरा बिहार मेरा है. नीतीश और लालू बताए कि आज तक बिहार के मुस्लिमों के लिये क्या किया है. इन दोनों ने अबतक मुस्लिमों को सिर्फ ठगने का काम किया है.
जातीय जनगणना पर ओवैसी ने कहा कि हम तो बहुत पहले से इसकी मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार अब जल्द से जल्द जनगणना कराए और पार्लियामेंट सेसन में यह बिल लाकर पास करे, ताकि सेंसेक्स में इसे लागू किया जा सके. चिराग के रिपोर्ट नहीं पेश करने के मुद्दे पर कहा कि इससे नियत का पता चलता है. आवैसी ने कहा कि पिछली दफा बिहार में चार सीट जीते थे इस बार 24 जीतेंगे.