धीरज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
जमुई/डेस्क: जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात अपराधी चंदन पासवान को जमुई-लखीसराय सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. चंदन पासवान पर संगठित आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य होने का आरोप है, जो रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आसपास यात्रियों को सुनसान स्थानों पर ले जाकर लूटपाट करता था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलसर गांव निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र चंदन पासवान के रूप में की गई है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) मदन आनंद ने रविवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी.एसपी ने बताया कि चंदन पासवान के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना सहित जमुई जिले के मलयपुर, सोनो, जमुई थाना क्षेत्रों के अलावा बिहार और झारखंड के कई जिलों में लूट और छिनतई के कई मामले दर्ज हैं.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी चंदन पासवान जमुई और लखीसराय सीमा क्षेत्र में छिपा हुआ है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सटीक छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी अभियान में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार तथा जिला आसूचना इकाई की टीम की सराहनीय भूमिका रही.