राजगीर बना खेलों का केंद्र. कबड्डी में बॉयज और गर्ल टीम में हरियाणा की टीम रही विजयी
राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
नालंदा/डेस्क: :नालंदा जिले के राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का शुभारंभ हो गया है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस आयोजन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार और एमएलसी रीना यादव भी उपस्थित रहे.यह आयोजन राजगीर के खेल एकेडमी में 4 मई से 15 मई तक चलेगा, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आए युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह की शुरुआत कबड्डी मैच से हुई.
प्रतियोगिता के पहले दिन गर्ल्स टीम कैटेगरी में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पंजाब ने 32 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया. वहीं बॉयज़ कैटेगरी में हरियाणा ने 57 अंकों के साथ जीत दर्ज की, जबकि कर्नाटक ने 30 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. बॉयज और गर्ल्स कटेगरी में हरियाणा की टीम विजयी रही. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें प्रोत्साहन देना है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की "मेडल लाओ, नौकरी पाओ" योजना से खिलाड़ियों में नया जोश देखा जा रहा है, और वे बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार समेत आठ राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिससे राजगीर में खेलों का माहौल उत्साहपूर्ण हो गया है.