सोहराब आलम/न्यूज11 भारत
मोतिहारी/डेस्कः- बिहार का विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिनों के बिहार दौरे पर AIMIM सुप्रिमो असद्दुदीन ओवैसी
बिहार का विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी मोतिहारीं के ढाका में पहुच कर अपने सर पर तिरंगा पागड़ी बांधा और मोदी सरकार के उस फैसले का समर्थन किया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान को आर्थिक छति पहुचाने के लिए फैसले लिए गए है ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे सभी निर्णय के साथ हम खड़े है क्योंकि यह वक्त राजनीती करने का नहीं है लेकिन कुछ लोग काशिमर मामले पर इस वक्त भी हिन्दू मुस्लिम कर रहे वैसे लोग इस देश में रहकर पाकिस्तान के चेहरे पर मुश्कान देखना चाहते है .
ओवैसी ने आज ढाका में अपने विधानसभा उमीद्वारा की भी घोषणा कर दिया . यहाँ से राणा रंजीत सिंह को चुनावी कैंडिडेट बनाया और लोगो से आपली किया कि जिस तरह आप लोग वक्फ कानून के खिलाफ 15 मिनट बत्ती गुल कर दिया उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में पांच साल के लिए नीतीश लालू के बत्ती को गुल करने का अपील लिया .