झारखंडPosted at: अगस्त 22, 2025 लगातार हो रही बारिश के कारण गिरा घर, पीड़ित ने की मुआवजे की मांग
पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. पाकरटोली निवासी बलिराम यादव का कच्चा घर बारिश के कारण ढह गया, जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बलिराम यादव ने बताया कि उसके घर के बगल से नाली होकर गुजरती है लेकिन सड़क के दूसरे किनारे पर संजय भगत के द्वारा घर निर्माण के दौरान नाली को बंद करा दिया गया था जिससे बलिराम के घर में नाली का पानी लगातार घुस रहा था जिसकी शिकायत पूर्व में बलिराम के द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर की गई थी. वहीं बृहस्पतिवार को हुए जोरदार बारिश से उसके घर में नाली व बरसात का पानी घुस गया जिससे शुक्रवार को उसके घर का चार कमरा गिर गया जिससे अलबेस्टर और दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.इस आपदा के बाद, बलिराम यादव ने मुआवजे की मांग करते हुए अपील की है कि उसे जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाए ताकि वह अपने घर का पुनर्निर्माण करा सकें और सामान्य जीवन जी सकें.