न्यूज 11 भारत
कुड़ू/डेस्क: कुड़ू थाना क्षेत्र से किस्को थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीह की बहु अफसरी खातून 35 वर्ष को पुलिस ने अधमरी हालात में बरामद किया है. हालत गंभीर होने पर तुरंत इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार, गुमला जिले के टोटो बसुआ निवासी अफसरी खातून की शादी वर्ष 2012 में नवाडीह निवासी शौकत अंसारी से हुई थी. हाल के दिनों में उसका प्रेम संबंध कुड़ू थाना क्षेत्र के जीमा गांव के एक युवक से होने की बात सामने आ रही है. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद के बाद प्रेमी युवक ने अफसरी की हत्या का प्रयास किया होगा.
घटना की जानकारी मिलते ही कुड़ू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. कुड़ू थाना प्रभारी ने मनोज कुमार बताया कि शादीशुदा महिला को बेहोशी की हालत में बरामद कर रिम्स भेजा गया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. प्राप्त सूचना के अनुसार फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: गांडेय के अहिल्यापुर मोड़ पर शहीद किशुन मरांडी को दी गई श्रद्धांजलि