भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत के अहिल्यापुर मोड़ स्थित शहीद किशुन मरांडी स्मारक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. आयोजन की शुरुआत शहीद किशुन मरांडी की पत्नी बबली मरांडी ने आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना कर की. इस दौरान वे अपने पति की स्मृतियों को याद कर भावुक हो उठीं.
इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद झामुमो कार्यकर्ताओं ने स्मारक वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया.
कार्यक्रम में शामिल जिला सचिव महालाल सोरेन ने कहा कि किशुन मरांडी झारखंड आंदोलन के अगुवा रहे थे और दिशुम गुरु शिबू सोरेन के साथ राज्य निर्माण की लड़ाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस बार 31 वां शहादत दिवस सादगी से मनाया गया है, क्योंकि हमारे दिशुम गुरु शिबू सोरेन का हाल ही में निधन हुआ है.
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, सचिव मो. सब्बीर, दिलीप मंडल, बैजनाथ राणा, भैरो वर्मा, मो. जब्बार, गोपीन मुर्मू, बैजनाथ मुर्मू, राजेश सिंह, भागवत सिंह, राजकुमार तुरी, शिवम आजाद, हसनैन अली, प्रेम मुर्मू, रवि वर्मा, हलधर राय, द्रुपदेव पंडित, बबलू हांसदा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, भरनो प्रखंड के करंज गांव में 24 अगस्त को होगी विशेष बैठक