प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति गुमला का आगामी 24 अगस्त को भरनो प्रखंड के करंज गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक होना तय हुआ है.जिसमें सात जिला के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जिसे लेकर भरनो प्रखंड के परवल गांव स्थित किशोर साहू के मकान में और सिसई प्रखंड के बसिया रोड स्थित बलदेव साहू के आवास में आवश्यक बैठक किया गया. बैठक में आगामी 24 अगस्त दिन रविवार को भरनो प्रखंड के करंज गांव के बाजार टांड़ में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक को लेकर रूपरेखा तैयार की गई.बैठक में उपस्थित ओबीसी समाज के लोगों ने बताया कि झारखंड के सात जिलों में ओबीसी समाज का आरक्षण को शून्य कर दिया गया है.जिससे लोग काफी आक्रोशित हो गए हैं.सरकार को कई बार बताने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.आगामी 24 अगस्त को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में गुमला,
लोहरदगा,खूंटी,सिमडेगा, लातेहार,दुमका,पश्चिमी सिंहभूम के प्रतिनिधि शामिल होंगे.समिति के लोगों ने सभी ओबीसी समाज के लोगों से बैठक में भारी से भारी संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है.बैठक में मुख्य रूप में किशोर साहू,बलदेव साहु,मनोज वर्मा,हरिचंद्र साहु,आशीष साहु,सुरेंद्र साहु, पंकज साहु,कलेश्वर साहु,पन्ना वर्मा,भोला सिंह, अमर सिंह,बसंत जयसवाल, बिपता गोप,गोपेश्वर महतो, सहित भारी संख्या में ओबीसी समाज के लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: चैनपुर में 'खेलो झारखंड' प्रतियोगिता का सफल समापन, युवाओं ने दिखाये जोश और प्रतिभा