न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुचर्चित 'वन बिग ब्यूटीफुल' कानून लागू किया गया. वहीं उद्योगपति और टेक्नोलॉजी क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती एलन मस्क ने एक बड़ा राजनीतिक ऐलान कर अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी हैं. मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा कर दी हैं.
मस्क ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की और बताया कि उनकी पार्टी का उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों को मौजूदा एक-पार्टी सिस्टम से मुक्ति दिलाना हैं. मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए किया गया हैं."
उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण में दो तिहाई लोगों ने एक नए राजनीतिक विकल्प की मांग की थी. इसी सर्वे के नतीजों से प्रेरित होकर मस्क ने पार्टी लॉन्च करने का फैसला लिया. एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बात भ्रष्टाचार और बर्बादी की आती है, तो अमेरिका एक लोकतंत्र नहीं बल्कि एक एक-पार्टी सिस्टम में जी रहा हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नागरिकों को उनकी खोई हुई स्वतंत्रता दिलाने के लिए बनाई गई हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर मस्क ने एक्स पर एक पोल साझा किया, जिसमें पूछा गया कि क्या अमेरिका को मौजूदा दो-पार्टी सिस्टम से आजादी चाहिए. इस पोल में 65.4 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया, जबकि 34.6 प्रतिशत लोगों ने ‘ना’ कहा. जनता के इस समर्थन को मस्क ने नई पार्टी की नींव बताया और इसे रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों से जनता की नाराजगी का संकेत कहा.