न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:बसंत पंचमी 2025 महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान प्रयागराज में आरंभ हो चुका है. इस विशेष अवसर पर अमृत स्नान का आयोजन शुभ मुहूर्त में किया जाता है, जिसे अत्यधिक लाभकारी माना जाता है. मान्यता है कि इस स्नान से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है और विभिन्न प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
महाकुंभ में प्रत्येक स्नान का धार्मिक महत्व अत्यधिक होता है, विशेषकर बसंत पंचमी के दिन, जिसे विशेष रूप से पुण्यदायक माना जाता है. इस दिन का मुख्य आकर्षण देवी मां सरस्वती के व्रत से संबंधित है, जो ज्ञान, कला और संगीत की देवी मानी जाती हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन श्रद्धा के साथ स्नान करता है, उसे अपने जीवन में अपार सफलता और पुण्य की प्राप्ति होती है.
अमृत स्नान को लेकर एक्शन में प्रशासन मुस्तैद
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का तीसरा अमृत स्नान आज, सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित अमृत स्नान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या घाटों पर एकत्रित है, लेकिन मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के अनुभव से प्रशासन सतर्क है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. पांटून पुलों को खोल दिया गया है और पुलिस स्नान के बाद श्रद्धालुओं को घाट से हटाने में सक्रिय है.
इस मुहूर्त में करें तीसरा अमृत स्नान
आज, 3 फरवरी 2025 को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 5:24 से 6:16 तक रहेगा. इसके अतिरिक्त, अन्य शुभ मुहूर्त जैसे लाभ काल, अमृत काल और शुभ काल भी इस दिन में रहेगा. बता दें कि महाकुंभ में विभिन्न अखाड़ों का स्नान कार्यक्रम निर्धारित होता है. सबसे पहले सन्यासी परंपरा के अखाड़ों का स्नान होगा, जिसमें श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा सुबह 5:00 बजे संगम तट पर स्नान. इसके बाद, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद 5:50 पर स्नान. इसके बाद, श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदश नाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंच अग्नि अखाड़ा 6:45 पर स्नान. इसके बाद, तीनों बैरागी अखाड़ों का स्नान होगा, जिसमें अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनि अखाड़ा 9:25 पर, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनि अखाड़ा 10:05 पर और अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा 11:05 पर स्नान करेंगे. अंत में, उदासीन अखाड़े त्रिवेणी में स्नान करेंगे, जिसमें श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा दोपहर 12:00 बजे स्नान करेगा.