Friday, Aug 29 2025 | Time 01:35 Hrs(IST)
देश-विदेश


अमरनाथ यात्रा 2025: 3 जुलाई से शुरू होगी पवित्र यात्रा, जानिए कैसे करें बाबा बर्फानी के दर्शन और कितना लगेगा खर्च

अमरनाथ यात्रा 2025: 3 जुलाई से शुरू होगी पवित्र यात्रा, जानिए कैसे करें बाबा बर्फानी के दर्शन और कितना लगेगा खर्च

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से होने जा रही हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस पवित्र यात्रा पर निकलते है लेकिन इस बार माहौल थोड़ा अलग हैं. अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में डर का माहौल जरुर है लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अगर आप भी इस साल अमरनाथ यात्रा की योजना बना रहे है तो यहां आपको मिलेगा पूरा यात्रा मार्ग, ठहरने, रजिस्ट्रेशन और खर्च का पूरा हिसाब-किताब.

 

कहां से शुरू होती है यात्रा और कैसे जाएं?

अमरनाथ यात्रा दो रूटों से होती है — बालटाल और पहलगाम. अगर आप हवाई सफर करना चाहते हैं, तो श्रीनगर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध हैं. वहीं ट्रेन से जाने वालों के लिए जम्मू तक सभी प्रमुख शहरों से ट्रेन सुविधा हैं. जम्मू से बस के जरिए बालटाल या पहलगाम पहुंचा जा सकता हैं. बस का किराया लगभग 700 रुपये से शुरू होता हैं.

 

टैक्सी और ठहरने की सुविधा

श्रीनगर एयरपोर्ट से बालटाल या पहलगाम के लिए शेयरिंग टैक्सी का किराया 800 से 1000 रुपये और प्राइवेट कार का किराया 4000 रुपये तक हो सकता हैं. बालटाल में रुकने के लिए टेंट की व्यवस्था है. 500 रुपये में शेयरिंग टेंट मिल जाता हैं. हालांकि फ्री रहने की व्यवस्था भी उपलब्ध हैं.

 

यात्रा की दूरी और एंट्री पॉइंट्स

बालटाल से अमरनाथ गुफा की दूरी करीब 14 किमी है और एंट्री दोमेल गेट से होती हैं. पहलगाम से दूरी करीब 32 किमी है, जहां से एंट्री चंदनवाड़ी गेट से होती हैं. यात्रा में प्रवेश के लिए RFID कार्ड अनिवार्य है, जिसकी फीस 250 रुपये हैं. इस कार्ड के बिना यात्रा संभव नहीं हैं. दोमेल तक फ्री बैटरी रिक्शा और बस सेवा मिलती है, जिससे 2 किमी की पैदल यात्रा कम हो जाती हैं. दोमेल गेट से यात्रा सुबह 4 बजे से 10 बजे तक शुरू होती हैं. घोड़ा लेना है तो उसका किराया 4000 से 5000 रुपये और पालकी का किराया 8000 रुपये तक होता हैं. 

 

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और मेडिकल जांच: रजिस्ट्रेशन की शुरुआत अप्रैल से ही होती हैं. श्रद्धालु को मेडिकली फिट होना जरूरी है और मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता हैं. एक बार सर्टिफिकेट अपलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन कन्फर्म हो जाता हैं.

 

कितना आता है कुल खर्च:


  • यात्रा का मुख्य खर्चा जम्मू या श्रीनगर तक पहुंचने में होता हैं. 

  • खाने-पीने और रुकने की फ्री व्यवस्था ज्यादातर जगहों पर होती हैं. 

  • घोड़ा या पालकी लेने पर खर्च थोड़ा बढ़ सकता हैं. 


 

इस बार अमरनाथ यात्रा केवल 38 दिनों की होगी. आमतौर पर यह दो महीने चलती है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इस बार इसे सीमित रखा गया हैं. आतंकी हमले के बाद अब तक 2.35 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन केवल 85 हजार लोगों की यात्रा की पुष्टि हुई हैं.

 

अधिक खबरें
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में 52 फीसदी लोग एनडीए की सरकार से संतुष्ट, ये है बड़ी उपलब्धि व विफलता..
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:06 PM

इंडिया टूडे ने सी वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इसमें लोगों से पूछा गया कि वर्तमान की केंद्र सरकार की क्या क्या उपलब्धि रही है. इस सर्वे में 17 फीसदी लोगों ने राममंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का नाम लिया, वहीं 27 फीसदी लोग बेरोजगारी को एनडीए सरकार की बड़ी विफलता भी मानते हैं.

चीन में जिनपिंग ही नहीं, पुतिन से भी होगी पीएम मोदी की मुलाकात! क्या होगा जब आपस में मिल जायेंगे 'तीन यार'!
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 3:04 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार से जापान यात्रा शुरू हो रही है. 28-29 अगस्त की दो दिवसीय जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी की दो दिवसीय चीन यात्रा शुरू होने वाली है. पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और चीन के बीच पनपते नये रिश्तों के

ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, लिफ्ट में मिली डिलीवरी बॉय से नजर और 5 महीने बाद कर ली शादी
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 1:45 PM

आजकल की दुनिया में सच्ची प्रेम कहानियों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन चीन के एक जोड़े की कहानी ने यह साबित कर दिया है कि प्यार कहीं भी और किसी से भी हो सकता हैं. यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, जहां एक फूड डिलीवरी बॉय को देखते ही एक नर्सरी टीचर से प्यार हो गया और पांच महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली.

अब चार धाम यात्रा करना होगा और भी आसान! हरिद्वार तक किया जाएगा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 11:27 AM

उत्तर प्रदेश की एक बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना, गंगा एक्सप्रेस-वे का अब विस्तार किया जाएगा. पहले यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा बन रहा था, लेकिन अब इसे हरिद्वार तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं. इस विस्तार में 110 से 150 किलोमीटर का नया 6-लेन हाईवे शामिल होगा. इसका सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही हैं.

7 सितंबर को भारत में लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक से पहले करें तुलसी की ये खास तैयारी
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 7:43 AM

भारत में इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण रविवार यानी 7 सितंबर को लगने जा रहा हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, यह ग्रहण रत 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा. इस दिन पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध भी है, ऐसे में धार्मिक दृष्टि से यह दिन और भी खास माना जा रहा हैं.