संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश प्रभारी के. राजू जी के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठनात्मक सशक्तीकरण अभियान सृजन 2025 के अंतर्गत पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिलों के प्रखंड अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 23 जुलाई 2025 को, प्रातः 11 बजे, बेतला में किया गया है. यह आयोजन संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
इस संदर्भ में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की जानकारी जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता श्री गोपाल सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि यह शिविर पार्टी की नीतियों, संविधान, संगठनात्मक अनुशासन और जनसंपर्क की रणनीतियों पर केंद्रित होगा.
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के नव निर्माण, अनुशासित पुनर्गठन और जनसंपर्क विस्तार की एक निर्णायक प्रक्रिया है. बेतला में आयोजित यह शिविर कार्यकर्ताओं को वैचारिक स्पष्टता और संगठनात्मक दक्षता प्रदान करेगा.इस प्रशिक्षण सत्र में विशेष रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं झारखंड प्रभारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद जी तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित है, जिनके मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा प्राप्त होगी.
पत्रकार सम्मेलन में प्रमुख रूप से 20 सूत्री की उपाध्यक्ष विमला कुमारी शिक्षा विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्याम नारायण सिंह शमीम अहमद राईन विद्या सिंह चेरो सत्येंद्र सिंह जितेंद्र कमलापुरी अजय साहू मिट्ठू खान इत्यादि लोग उपस्थित थे.