संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: सालोंभर अपने सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाली संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने महिलाओं के लिए सावन महोत्सव का आयोजन किया. संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में घर बाहर महिलाएं भी बहुत से तनाव झेल रही हैं इसलिए उनकी खुशी और उन्हें तनावमुक्त रखने के लिए सावन महोत्सव जैसे आयोजन बेहद जरूरी हैं ! ऐसे आयोजन हमें प्रकृति और अपनी संस्कृति से जोड़े रखते हैं .इस शानदार आयोजन में लगभग छह दर्जन महिलाओं ने हिस्सा लिया और सभी ने सावन के गीतों पर ठुमके लगाए, साथ ही कजरी गाकर सावन की महत्ता बताई.
कार्यक्रम की शुरूआत शिव भजन से हुई, जिसकी प्रस्तुति प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राखी सोनी और कंचन गुप्ता ने दी .तत्पश्चात गीत, संगीत, नृत्य, सेल्फी और तरह तरह के गेम्स का धमाल शुरू हुआ.हरे परिधानों में लिपटी तमाम महिलाएं संगीत की धुन पर थिरकती नजर आईं.सुस्वादु भोजन का लुत्फ उठाकर ब्रेक के बाद महिलाओं ने झूला झूलते हुए कजरी गाया .म्यूजिकल चेयर, टॉफी रेस, पिक द चीट,एक्टिंग, मिमिक्री, कैटवॉक ने इस आयोजन को यादगार और शानदार बनाया. टीम वरदान की सचिव शर्मिला वर्मा, संध्या अग्रवाल, खुश्बू शर्मा, राखी सोनी ,कंचन गुप्ता , शुभम बिहारी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
वहीं आगंतुकों में पतंजलि की ममता शरण,सुषमा देवी, रितिका सिन्हा, नेहा सोनी, सपना पांडे, रूचि गुप्ता, प्रिती राज, सुषमा कुमारी, प्रिती कुमारी, शिक्षिका सुषमा सोनी ,ज्योति भाटिया, एडवोकेट वंदना कुमारी,विनीता सिंह, अभिनेत्री काजल राज, वर्षा रानी,शिक्षिका अल्का सिंह, प्रोफेसर वंदना श्रीवास्तव ,पलक,अंकिता वर्मा,काश्मीरी टोप्पो,ग्रीन वैली स्कूल की प्राचार्या सोनी पंडित,पूजा दूबे , रिनूशर्मा, आरती सिंह, पुष्पांजलि,,आर्ची,श्वेता पांडे , गुड़िया,हेमलता देवी मंजू कुमारी, मीडियाकर्मी सोनी पांडे, रिया, रितू, सुमन, आराध्या, आशी, राधिका, शामिल रहीं.वहीं गुजराती महिलाओं ज्योति भाटिया, उषा शाह और रेणु त्रिपाठी ने सभी को डांडिया नृत्य पर झूमने को मजबूर कर दिया अंत में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राखी सोनी ने सभी सुहागिनों को हरी चूड़ी,मेंहदी,सिंदूर, नेलपॉलिश ,और बिंदी जैसे श्रृंगार सामग्री उपहार स्वरूप दिए.