झारखंडPosted at: जुलाई 21, 2025 ओडिशा के विरमित्रापुर विधायक ने सारंडा के छोटानगरा के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की
न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: ओड़िशा विरमित्रापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित जोसेफ तिर्की श्रावण मास के दूसरी सोमवारी को अपने समर्थक के साथ सारांडा क्षेत्र के छोटानागरा शिव मंदिर पहुचे. उन्होंने बाबा भोले के समक्ष माथा टेका ओर पूजा अर्चना किया. साथ ही मंदिर परिसर मे स्थित ऐतिहासिक नगाड़ा का विधिवत पूजा अर्चना किया. क्षेत्र मे सुख शान्ति कि कामना किया. बाद मे विधायक खुद अपने हाथों से मंदिर पहुंचने वाले बाबा के भक्त व श्रद्धांलुओं को बीच भंडारा का भोग वितरण किया.बताते चले कि विधायक रोहित जोसेफ तिर्की, पूर्व मे विरमित्रापुर से चार वार विधायक विधायक रहे पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के पुत्र हैं. जार्ज तिर्की चार बार विधानसभा चुनाव जीत,बीते 20 साल विरमित्रापुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक रहे हैं.वर्त्तमान मे पूर्व विधायक का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण वे छोटानागरा शिव मंदिर नहीं पहुंच पाए पर उन्होंने मंदिर परिसर मे भक्तो के लिए भण्डारा कि व्यवस्था करा दिया हैं