झारखंडPosted at: जुलाई 21, 2025 गांडेय के गोविंदपुर हत्या कांड में हत्यारोपी पिता-पुत्र भेजे गए जेल, घर से किया गया गिरफ्तार
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी पंचायत के गोविंदपुर गांव निवासी हत्यारोपी पिता - पुत्र 55 वर्षीय चंदेश्वर टुडू और 35 वर्षीय विशेश्वर टुडू को गांडेय पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया . पुलिस ने दोनों आरोपी को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार किया था . बता दें कि शनिवार को जमीन विवाद को गोविंदपुर गांव निवासी 65 वर्षीय जीवन टुडू नामक बुर्जुग की हत्या हो गई थी . मृतक की पुत्री पार्वती देवी के लिखित आवेदन के आधार पर गांडेय पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ 44/25 के तहत मामला दर्ज किया था