न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संसद का मानसून सत्र 2025 आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 21 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान कुल 21 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है, खासकर ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान जैसे मुद्दों को लेकर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे. हालांकि, विपक्ष की मांग के बावजूद ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की ओर से बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे. राज्यसभा में इस मुद्दे पर विपक्ष को सवाल पूछने की अनुमति दी जाएगी.
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने घेरा
रविवार को मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार पर तीखा रुख अपनाया. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से संसद में खुद जवाब देने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की. इस बैठक में कुल 54 नेताओं ने भाग लिया, जिनमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल रहे.
प्रधानमंत्री संसद सत्र के दौरान उपस्थित रहते हैं: किरेन रिजिजू
सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर समेत सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने विपक्ष की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं को छोड़कर आमतौर पर संसद सत्र के दौरान उपस्थित रहते हैं, लेकिन उनसे पूरे समय सदन में रहने की अपेक्षा नहीं की जा सकती.”
नए और लंबित विधेयक होंगे पेश
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस सत्र में 8 नए और 9 लंबित विधेयक पेश किए जाएंगे. इन विधेयकों को लेकर सरकार का कहना है कि विपक्ष के सहयोग से संसद का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाएगा. रिजिजू ने आशा जताई कि यह सत्र पूरी तरह से उत्पादक और सकारात्मक रहेगा.
छोटे दलों को भी मिलेगा बोलने का मौका
कम सांसदों वाले दलों द्वारा बोलने के लिए पर्याप्त समय की मांग पर रिजिजू ने आश्वासन दिया कि सभी दलों को उचित समय दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी भी बहस से भाग नहीं रही है, लेकिन हर बहस संसद के नियमों के तहत ही होगी.
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और पहले दिन से ही सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. जहां सरकार सत्र को उत्पादक बनाने का दावा कर रही है, वहीं विपक्ष पूरी तैयारी से सरकार को कठघरे में खड़ा करने के मूड में है.
यह भी पढ़े: भांजे संग इश्क में डूबी 4 बच्चों की मां, पति ने खुद भेजा प्रेमी के पास - सालों से चल रहा था अफेयर!