न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भवानीगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 साल की शादी और चार बच्चों की मां एक महिला ने अपने प्रेमी भांजे के साथ रहने की जिद ठानी और पति ने आखिरकार पंचायत के बाद उसे इजाजत दे दी.
ग्रामीण इलाके से सामने आए इस मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, भवानीगंज क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की शादी 25 साल पहले हुई थी. शादी के तीन साल बाद गौना हुआ और उसके बाद दंपत्ति के चार बच्चे हुए, दो बेटियां (20 और 18 वर्ष), और दो बेटे (17 और 10 वर्ष).
पति परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर रहकर काम करता था. इसी दौरान महिला का अपने दूर के रिश्तेदार 25 वर्षीय भांजे से प्रेम संबंध हो गया. तीन साल पहले शुरू हुआ यह प्रेम-प्रसंग धीरे-धीरे इतना गहरा हो गया कि दोनों ने 2024 में चोरी-छुपे कोर्ट मैरेज कर ली. इसके बाद महिला अपने प्रेमी के घर जाकर रहने लगी और अपने बच्चों को छोड़ दिया.
जब पति को इसकी जानकारी मिली तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. कुछ समय बाद महिला प्रेमी को छोड़ वापस पति के पास आ गई. लेकिन फिर कुछ दिनों पहले वह दोबारा प्रेमी के साथ फरार हो गई.
इस बार पति ने दोबारा पुलिस में शिकायत दी, लेकिन महिला खुद प्रेमी संग थाने पहुंच गई और कोर्ट मैरेज के दस्तावेज दिखाकर साथ रहने की जिद पर अड़ गई. मामला गांव की पंचायत में पहुंचा जहां पति ने आखिरकार पत्नी की इच्छा को देखते हुए उसे प्रेमी के साथ भेज दिया.