न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के कानपूर दक्षिण में हनुमंत विहार के खाड़ेपुर में एक किन्नर और उसके 12 वर्ष के मुहंबोले भाई की गला घोटकर हत्या कर दी गई. तीन दिनों तक फोन नहीं उठाने के बाद परिजन शनिवार को घर पर पहुंचे तो किन्नर का शव दीवान में ठुंसा हुआ पाया लेकिन उसके भाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. परिचितों पर पुलिस ने हत्या का आरोप लगाया हैं. पुलिस ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई हैं.
मैनपुरी के किशनी धरमंगतपुर निवासी 25 वर्षीय काजल किन्नर खाड़ेपुर में रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु के मकान में 12 वर्षीय मुंहबोले भाई देव के साथ रहता था. चार दिन से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था. अनहोनी की आशंका के वजह से शनिवार को मैनपुर से मां गुड्डी देवी, पिता ब्रजेश दुबे और बहन चांदनी घर पहुंचे. मकान का मेन गेट बंद था. घर के अंदर से बहुत तेज बदबू आ रही थी. जब काफी देर आवाज देने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने मकान मालिक को इस बात की सुचना दी.
मकान मालिक दूसरी चाबी लेकर पहुंचे और दरवाजा खोला तो देव की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी और काजल की लाश दीवान के अंदर मिली. घर की अलमारी खुली हुई पी गई और सामान भी गायब था. जांच के दौरान पुलिस को कमरे के अंदर शराब की बोतल और नमकीन के कुछ खाली पैकेट वहां पाएं गए. आलोक उर्फ़ गोलू शर्मा और हेमराज उर्फ़ अजय सविता इन दोनों पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया हैं. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि हत्या के बाद कमरे की धुलाई की गई हैं.
एडीसीपी साउथ, योगेश कुमार ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा कि किन्नर और उसके भाई का शव कमरे में मिला हैं. प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही हैं. एक दो दिन में घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.