न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर से 2000 की संख्या में एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवक स्वतंत्रता दिवस (IDC-25) में भाग लेने नई दिल्ली पहुंचे हैं. आज लाल किला पहुंचकर, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इनसे संवाद किया. इस दौरान भारत माता की जय और जय हिंद से लाल किला परिसर गुंजायमान रहा.
एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संवाद किया एवं राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना कि. इनसे आह्वान किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के प्रति आप देश के युवाओं के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करें. हर युवा को इस लक्ष्य के लिए कार्य करने को प्रेरित करें. इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद और My Bharat की निदेशक, वंदिता पांडे भी मौजूद रहे.