न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बरसों आवासीय समस्याओं से जूझने वाले हमारे सांसदों को दिल्ली में एक नया और सुविधासम्पन्न आशियाना मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में नवनिर्मित बहुमंजिला आवासीय टावर का उद्घाटन किया है. यह आवासीय टावर सांसदों को ठिकाना बनेगा. चार टावरों में बंटे इस बहुमंजिला इमारत में 180 सांसद रह सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आवासीय परिसर में एक सिंदूर का पौधा लगाकर इस टावर का विधिवत उद्घाटन किया.
बहुमंजिला इमारत 4 टावरों में बंटी हुई है. इन टावरों को नदियों का नाम दिया गया है. कोसी, कृष्णा, गोदावरी और हुगली नदी इन टावरों के नाम हैं. पीएम मोदी ने सांसदों के लिए बनायी गयी इस इमारत का उद्घाटन करते हुए कहा कि यहां सांसद बिना किसी परेशानी के रह पायेंगे. इस जगह रहने से सरकारी खर्चा भी बचेगा. उन्होंने इसका कारम भी बताया कि सांसदों के लिए आवासीय दिक्कत के कारण उन्हें किराए के मकानों में रहना पड़ता था. इसके कारण सरकार पर सालाना 1,500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता था. अब सरकारी आवास बन जाने के बाद यह सरकारी खर्च बेचेगा.
इमारत का उद्घाटन करते हुए विपक्ष पर तंज भी कसा. पहला यह कि सांसदों के लिए आवासों की कमी होने के बावजूद 2004 से 2014 तक कोई नया आवास बना. इसके अलावा नदियों के नाम को लेकर भी उन्होंने विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि इन चार टावरों में एक का नाम कोसी है. जिससे विपक्ष को परेशानी हो सकती है. क्योंकि आगे बिहार का चुनाव है और कोसी वहां की प्रमुख नदी का नाम है.
सांसदों के आवास में क्या-क्या हैं सविधाएं?
- नया आवासीय टावर दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर अवस्थित है
- नवनिर्मित 184 टाइप-VII आवास ग्रीन टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है
- यह राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 के अनुरूप है जो ऊर्जा बचाने में मददगार है
- पूरी इमारत भूकंप रोधी है
- प्रत्येक आवास में 5 कमरे हैं
- निजी सहायकों और कार्यालय के लिए अलग से स्थान है
- कर्मचारी आवास और सामुदायिक केंद्र की भी सुविधा का ख्याल रखा गया है