Sunday, Aug 10 2025 | Time 00:04 Hrs(IST)
झारखंड


जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित, 342 अभ्यर्थियों का चयन; यहां देखें टॉपर लिस्ट

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित, 342 अभ्यर्थियों का चयन; यहां देखें टॉपर लिस्ट
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें कुल 342 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए किया गया है. इस परीक्षा में आशीष अक्षत ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.  परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर देख सकते है. वहीं, वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की सूची अपलोड कर दिए गए हैं. 

 

बता दें कि लंबे समय से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों ने इसके लिए आंदोलन भी किया था. आयोग ने चयन प्रक्रिया को योग्यता और आरक्षण नियमों के अनुसार स्पष्ट किया है. अब झारखंड को 342 नए प्रशासनिक अधिकारी मिलेंगे, जो 11वीं, 12वीं और 13वीं जेपीएससी का कंबाइंड परीक्षा लिया गया था. 

 

जानें, किन पदों के लिए हुआ चयन

सिविल सेवा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024 में आरंभ हुई, जिसमें कुल 342 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया था. इन पदों में डिप्टी कलेक्टर के 207, डीएसपी के 35, राज्य कर पदाधिकारी के 56, कारा अधीक्षक के 2, शिक्षा सेवा (श्रेणी-2) के 10, जिला समादेष्टा के 1, सहायक निबंधक के 8, श्रम अधीक्षक के 14, प्रोबेशन पदाधिकारी के 6 और उत्पाद निरीक्षक के 3 पद शामिल हैं. इनमें से 155 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए निर्धारित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 88, अनुसूचित जाति के लिए 31, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 15, पिछड़ा वर्ग (संवर्ग-2) के लिए 24 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 29 पद आरक्षित हैं. इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को आयु में अधिकतम 7 वर्षों की छूट भी प्रदान की गई है.

 

 देखें, टॉप 10 अभ्यर्थी के लिस्ट

इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा में आशीष अक्षत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उनके बाद अभय कुमार ने दूसरा और रवि रंजन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया हैं. वहीं,  अन्य टॉप रैंकर्स में गौतम गौरव चौथे, श्वेता पांचवें, राहुल कुमार विश्वकर्मा छठे, रोबिन कुमार सातवें, संदीप प्रकाश आठवें, स्वाति केशरी नौवें और राजीव रंजन दसवें स्थान पर हैं. 


 


अधिक खबरें
खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 8:32 PM

अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.

RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:44 PM

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:10 PM

आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:03 PM

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर

सरना समिति ने बहरागोड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया, शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 6:50 AM

नेताजी सुभाष शिशु उद्यान बहरागोड़ा में सारना समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया.इस दौरान समिति सह आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो शामिल हुए. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा उत्तोलन कर किया गया.इस दौरान तमाम बीर शहिद को नमन किया गया .मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष