झारखंडPosted at: जुलाई 24, 2025 लूट की योजना बना रहे चार युवकों को हिंदपीढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपराध के खिलाफ रांची की हिंदपीढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हिंदपीढ़ी पुलिस ने देसी रिवाल्वर और जिंदा गोलियों के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मो इरफान, फैजान आलम, मो मेराज और मो. आयान को गिरफ्तार किया है. मो मेराज और मो इरफान का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. रांची के बड़ा तालाब के पास अपराधिक योजना बनाने के दौरान आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारों अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, यह खुलासा, आरोपियों की गिरफ्तार और उनसे जब्त मोबाइल से हुआ है.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर ये अपराधी हथियारों की नुमाइश करते नजर आते थे. मगर आज वे लूट और डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस की गिरफ्त में गये. रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी कार्रवाई.कर इन्हें गिरफ्तार किया है.