न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:राजधानी रांची में गुरुवार को तेज बारिश से एक बार फिर शहर में नर्क जैसी उत्पन्न हो गयी. राजधानी रांची के अधिकांश हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया. रांची के कर्बला चौक, सेवा सदन लाइन सहित कई इलाकों में जल जमाव. की स्थिति देखी गयी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. रांची में जब भी तेज बारिश होती है. शहर के अधिकांश हिस्सों में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. रांची नगर निगम ने पिछले कुछ वर्षों पहले नालियों के ऊपर जो ढक्कन लगा दिया है, उससे यह स्थिति और भी भयावह हो गयी है. इसके कारण घरों में भी पानी घुस जाता है. यह अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है कि लोगों को कितनी परेशानी होती है.
इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए जो बारिश की भविष्यवाणी की है, उसके अनुसार, रांची और खूंटी समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात और मेघ गर्जन की घटनाएं भी हो सकती है. जिसके कारण लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है. मौसाम विभाग ने इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी आशंका जतायी है.
यह भी पढ़ें: लूट की योजना बना रहे चार युवकों को हिंदपीढ़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार