न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय कल बुधवार की शाम सदर अस्पताल पहुंचे और आज सुबह 9 बजे वे पुनः सदर अस्पताल परिसर में बने आयोजन स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने 4.71 करोड़ लागत से बनने वाला 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर मुंगेर और तारापुर विधायक के अलावा सदर अस्पताल प्रशासन और आशा दीदी मौजूद थी. अपने भाषण के दौरान स्वास्थ मंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ का काफी बुरा हाल था पर अब बिहार में स्वास्थ व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर हो गई है.
बिहार के प्रत्येक जिला में अस्पताल की व्यवस्था को बेहतरीन बनाया गया है. करोना के बाद अस्पतालों में बेड के संख्या को बढ़ाया गया है. अब इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंचायत स्तर पर स्वास्थ सुविधाओं को पहुंचाया जा रहा है. टीका करण में 4 माह पहले से ही बिहार नंबर वन पर है. बिहार पहला राज्य बना जो 9 से 14 साल के बच्चियों को बच्चेदानी के मुख के कैंसर से निजात से वैक्सीन देने वाला पहला राज्य बन गया है. बाल हृदय योजना चला बच्चों के हृदय में छेद का इलाज अब सरकार करवा रही है. साथ ही कहा कि बिहार सरकार डॉक्टरों और ANM, GNM, पारा मेडिकल , अन्य कर्मियों को नियुक्ति कर रही है. 7468 anm की बिहार में पहली बार नियुक्ति की गई है. अस्पताल में मानव बल की बहाली की प्रक्रिया की जा रही है.