न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल परिसर में बच्चों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई और परिसर में सैकड़ों पेड़ लगाए गए. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों ने भी इसमें शिरकत किया और बच्चों से जन्मदिन सहित अन्य खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की.
आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में तकरीबन दो सौ छात्रों ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अपने कल्पना के आधार पर कैनवास पेपर पर पेंटिंग की. मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल परिसर के साथ मोहिनी देवी मेमोरियल अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया गया. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल के शिक्षक एवं गैर शिक्षकेतर कर्मचारी छात्र-छात्रा के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने इसमें शिरकत किया.