पवन कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
छपरा/डेस्क: सारण जिले के गरखा में एक बोर्ड मध्य विद्यालय में शिक्षक के द्वारा एक छात्र की पिटाई कर देने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि गरखा मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज सिंह के द्वारा इस विद्यालय में पढ़ रही बालिका के साथ बुरी तरह से मारपीट किया गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव कर विद्यालय प्रशासन के प्रति विरोध दर्ज किया गया वहीं ग्रामीणों का गुस्सा इतना था कि ग्रामीण पूरी तरह से स्कूल को घर लिए वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया वहीं जख्मी बालिकाओं का इलाज सीएचसी गरखा में कराया जा रहा है इसी क्रम में घटना का निरीक्षण करने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ किया साथी उन्होंने दोषियों पर करी कार्रवाई करने के लिए पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए वर्तमान में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है
यह भी पढ़ें: डीवीसी के स्थापना दिवस का कामगार संघ करेगी विरोध, 7 जुलाई को कामगार संघ प्रतिनिधि नहीं लेंगे भाग