प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के छेचा गांव में वर्षों से संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र को अचानक बंद कर लगभग 1 किलोमीटर दूर चपरी गांव में नवनिर्मित 'आरोग्य आयुष्मान मंदिर' में स्थानांतरित कर दिया गया हैं. यह निर्णय उस समय लिया गया, जब छेचा स्थित पुराने केंद्र की इमारत पूरी तरह सुरक्षित, सुदृढ़ और कार्यशील अवस्था में थी. छेचा उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण में सरकार ने लगभग 52 लाख रुपये खर्च किए थे.इसके बावजूद, स्वास्थ्य विभाग ने इस पुराने भवन को बंद कर आयुष आयोग द्वारा निर्मित नए केंद्र में सेवाएं संचालित करनी शुरू कर दी हैं.
इस बदलाव से छेचा और आसपास के ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं. बुजुर्ग, महिलाएं और गंभीर रोगी एक किलोमीटर की दूरी तय नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें झोलाछाप डॉक्टरों या दूर स्थित प्रखंड मुख्यालय की ओर रुख करना पड़ रहा हैं.
ग्रामीणों की मांग :
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से पुराना उप स्वास्थ्य केंद्र पुनः शुरू करने या दोनों स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने की मांग की है, ताकि किसी भी मरीज को चिकित्सा सेवा के लिए परेशान न होना पड़े.
चिकित्सा प्रभारी का बयान:
चिकित्सा प्रभारी जयंत लकड़ा ने बताया कि 2024 में छेचा उप स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर भवन का निर्माण हुआ था. बाद में चपरी छेचा में आयुष आयोग द्वारा नया केंद्र बनवाया गया. 2025 में सिविल सर्जन के आदेश के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को आयुष्मान आयोग केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि भवन निर्माण विभाग द्वारा दो भवनों का निर्माण कैसे हुआ. इसकी जानकारी विभाग को नहीं थी. वर्तमान में पुराने भवन को बंद कर दिया गया है और नया आयुष्मान केंद्र ही कार्यरत है.