प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मेंन रोड स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा सोमवार क़ो स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन स्कूल के निर्देशक़ डॉ पवन कुमार,प्रिंसिपल शांतनु डे, और डॉ निशांक निश्रम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा बारी-बारी से सभी बच्चों की चिकित्सक की देख रेख मे स्वास्थ्य जांच करते हुए दवा का भी वितरण किया गया. शिविर के माध्यम से स्कूली बच्चों के नेत्र और दांत की भी विशेष जांच की गई. इस दौरान लगभग दो सौ से अधिक बच्चों का जांच के साथ दवा वितरण किया गया. मौके पर मौजूद प्रिंसिपल शांतनु डे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग के माध्यम से हमारे विद्यालय में नियमित बच्चों की चिकित्सा की जांच कराई जाती है.ताकि बच्चों का स्वास्थ बेहतर रह सके और वो अपनी पढ़ाई एकाग्र हो क़र के करे. इस दौरान मौके पर फिरोज अहमद, एएनएम निशा रानी मिंज नेत्र सहायक नील ध्वज सूजीत प्रसाद गुप्ता, राजेश चंद्र सिन्हा उर्फ बबलू दीपक सिंह, प्रिया डे शिवानी मेहरा पूर्णिमा दास फातमा नेहा, समेत अन्य लोग मौजूद थे.