प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित इलाका हरातू गांव में खुशमुदीन मियां के घर के पास जल नल योजना के तहत लगाईं गई सोलर जलमिनार महीनो से खराब पड़ा है.जलमिनार के खराब हो जाने से गांव के दर्जनों घरो मे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है.इस सम्बंध में स्थानीय निवासी अरुण सोनी, विश्वनाथ,अमर साव साव ,अजय सिंह, सुरेन्द्र साव,मिसरी सिंह, संजय साव ,मुकीम मियां ,केदार साव ,साबरा बीबी, शोभा देवी, आनन्द प्रसाद, लक्ष्मी देवी, शीला देवी, ललिता देवी, सविता देवी, मुन्नी देवी समेत अन्य लोगो ने कहा कि इस जलमिनार खराब हो जाने से लोगों को पेयजल की परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है.जिले के उपायुक्त से जलमीनार दुरुस्त कराने की मांग की है.