Monday, Jul 14 2025 | Time 08:44 Hrs(IST)
  • साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने लिया अलग होने का फैसला, 7 साल बाद टूटी जोड़ी
  • Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर झारखंड पर, 16 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
  • सावन सोमवार 2025: पहला सोमवारी व्रत आज, शिवभक्तों में उत्साह, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और खास उपाय
देश-विदेश


बिना दवा खाए दूर होगा सिर दर्द, इन देशी उपाय से तुरंत मिलेगी राहत

बिना दवा खाए दूर होगा सिर दर्द, इन देशी उपाय से तुरंत मिलेगी राहत

न्यूज़11भारत 


रांची/डेस्क: आज के भागदौड़ वाले जीवन में सिरदर्द का होना एक आम समस्या है. सिरदर्द होने के कई तरह के कारण हो सकते हैं. लंबे समय तक सिरदर्द होने पर आपको तुरंत डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए. लेकिन अगर अचानक ये दर्द शुरू हो तो आप देशी उपाय अपनाकर भी इसका इलाज कर सकते हैं. अचानक होने वाली सिरदर्द को भागने के लिए आपको दवा लेने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि बिना दवा ही सिरदर्द से कैसे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. 

 

अदरक 

अचानक सिर में दर्द होने में अदरक काफी मददगार साबित हो सकता है. अदरक रक्त वाहिकाओं में आ जाने वाली सूजन को को कम करता है. सिरदर्द होने पर आपको अदरक के रस और नींबू के रस को समान मात्रा में लेकर मिला कर सेवन करना चाहिए. अगर आप चाहे तो अदरक मिली हुई कैन्डी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, अदरक को पानी में उबाल कर पीना भी काफी फायदेमंद साबित होता है. 

 

दालचीनी

सिरदर्द की समस्या होने पर दालचीनी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दालचीनीसिरदर्द दूर करने के लिए काफी मददगार साबित होता है. इसके लिए आपको दालचीनी को पीसकर पाउडर बनाना होगा. इस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना होगा. इसके बाद इस पेस्ट को सिर पर 30 मिनट के लिए लगाकर लेटना चाहिए. आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से इसे धो लेना है. ऐसा करने से सिरदर्द से राहत मिलेगी. 

 

लौंग 

लौंग सिरदर्द की परेशानी दूर करने में काफी मददगार होता है. लौंग में दर्द को सोखने के गुण पाए जाते हैं. सबसे पहले कुछ लौंग लेकर उन्हें तोड़ लीजिए. फिर इसे एक साफ कपड़े में बांधकर सूंघते रहना चाहिए. कुछ देर तक ऐसा करने से सिरदर्द से काफी राहत मिलती है.

 

चमेली के फूल की चाय 

सिरदर्द की परेशानी कोदूर करने के लिए चमेली के फूल की चाय भी काफी मददगार साबित होती है. अचानक सिरदर्द की शिकायत होने पर एक कप चमेली के फूल वाली चाय पी लेना चाहिए. इसमें आप स्वाद के लिए शहद की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं. 

 


 

 
अधिक खबरें
सावन सोमवार 2025: पहला सोमवारी व्रत आज, शिवभक्तों में उत्साह, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और खास उपाय
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 7:06 AM

आज श्रावण मास का पहला सोमवार है और शिवभक्तों के लिए यह दिन बेहद खास माना जा रहा हैं. देशभर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हैं. हर कोई भगवान शिव को जलाभिषेक कर उनकी कृपा पाने की कामना कर रहा हैं. शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और धतूरा अर्पित करते हुए भक्त “ऊं नमः शिवाय” मंत्र के साथ अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं.

भारत के म्यांमार बॉर्डर पर ड्रोन अटैक में मारा गया ULFA का बड़ा लीडर! उग्रवादी संगठन ने किया दावा
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:36 PM

भारत ने म्यांमार सीमा के अंदर ड्रोन से हमला किया है. ऐसा दावा भारत में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ULFA ने किया है. उग्रवादी संगठन ने दावा किया कि इस हमले में उसका एक सीनियर नेता मार गिराया गया है. इस हमले में 19 लोग घायल के भी घायल होने की खबर है. ULFA ने जो दावा किया है, भारतीय सेना ऐसे किसी हमले से इनकार किया है.

नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार के लोगों के नाम हटेंगे बिहार मतदाता सूची से, वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में पाये जा रहे विदेशी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 2:45 AM

जैसे-जैसे बिहार में निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य आगे बढ़ाता जा रहा है, वैसे-वैसे कुछ बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. साथ ही यह भी पता चल रहा है कि निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची सर्वे क्यों कर रहा है. निर्वाचन आयोग का मकसद मतदाता सूची को साफ-सुधरा करना करना है ताकि उसमें किसी प्रकार की कोई

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 की उम्र में ली अंतिम सांस
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:26 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और चार दशकों तक सिनेमा पर राज करने वाले कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई हैं. अपने अभिनय की विविधता और दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले इस कलाकार के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को एक अपूरणीय क्षति पहुंची हैं.

गुफा में दो बेटियों संग रह रही थी रसियन महिला.. हालत ऐसी पुलिस भी रह गई हैरान
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:01 PM

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस को घने जंगलों के बीच एक गुफा में रह रही रसियन महिला और उसकी दो नन्हीं बेटियों का पता चला. महिला की पहचान नीना कुटीना के रूप में हुई है, जो भारतीय अध्यात्म से प्रभावित होकर बेटियों प्रेया (6) और अमा (4) के साथ रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में रह रही थी.