अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के बालूमाथ पंचायत मुखिया नरेश लोहरा ने तेतरियाखांड परियोजना पदाधिकारी जेपी रावत को मांग पत्र सौंपकर बालूमाथ थाना चौक से बड़का बालूमाथ होते हुए जरी ग्राम तक सड़क बनाने की मांग की है. मुखिया नरेश लोहरा ने परियोजना पदाधिकारी को जानकारी देते हुए कहा कि थाना चौक से बड़का बालूमाथ होते हुए जरी ग्राम तक सड़क निर्माण करने की आवश्यकता है. बीते 15 वर्षों से सड़क खस्ताहाल है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. वहीं सड़क उखड़कर गिट्टी नुमा हो गयी है. दो पहिया वाहन का भी चलना दुर्भर है.
उक्त सड़क बालूमाथ-टंडवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. इस सड़क से बड़का बालूमाथ, कृष्णापुरी, शेरगडा, नगडा, बुकरु, सावासार, बेलवाडीह समेत कई गांव के ग्रामीणों के आना-जाना होता है. सड़क न होने के कारण इसके लिए बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. साथ ही गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने परियोजना पदाधिकारी से सड़क निर्माण करने की मांग की है. साथ ही बताया है कि यह मार्ग सीसीएल सीएसआर मद के अधीन आता है. अगर इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर उतरेंगे और चरणबद्ध आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे. मौके पर सागर कुमार, मोनू कुमार, शिवनाथ ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे.