राहुल कुमार, /न्यूज़11 भारत
चंदवा/डेस्क: झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव की पहल पर बुधवार को लातेहार एसडीओ अजय रजक चंदवा के नगर स्थित माँ उग्रतरा मंदिर भगवती मंदिर परिसर पहुंचे, यहां उहोंने मत्था टेक कर मां का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात उन्होंने मंदिर में लगे दान पेटी का अवलोकन किया व मंदिर प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था एवं गत दिनों दान पेटी में हुई चोरी की घटना की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके उपरांत उन्होंने झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद, सअनि श्रवण कुमार, प्रखंड उप प्रमुख सह मंदिर के सेवक अश्विनी मिश्रा, मंदिर समिति के गोकुल शाही समेत प्रबुद्धजनों के साथ मंदिर व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बैठक की. मंदिर के पुजारी अश्विनी मिश्रा ने मंदिर की प्रमुख समस्याओं से अनुमंडलाधिकारी को अवगत कराया. मंदिर के प्रबंधक गोकुल शाही ने भी मंदिर की कुछ समस्याओं के बारे में अपनी बात रखी.
मंदिर की समस्याओं पर बात करते हुए लाल मोती नाथ शाहदेव ने अनुमंडल अधिकारी को कहा कि मंदिर में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और उसको संचालित करने के लिए बैटरी और इनवर्टर जैसे उपकरणों की तुरंत व्यवस्था करनी चाहिए साथ ही मंदिर के दान पेटी को सुरक्षित करने के लिए लोहे के ग्रिल की व्यवस्था पर भी का ध्यान आकर्षित कराया. शाहदेव ने मंदिर परिसर के आसपास शराब की बिक्री को भी चिंतनीय बताते हुए इस पर रोक की मांग की. वहीं मंदिर के पुजारी अश्विनी मिश्र ने मंदिर और आसपास के क्षेत्र को पॉलीथिन और थर्मोकॉल मुक्त करने का अनुरोध भी अनुमंडल अधिकारी से किया. इन सभी विषयों को गंभीरता से सुनने के बाद अनुमंडल अधिकारी ने इन्हें स्वीकार किया और कहा कि जल्द ही मंदिर और आसपास के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने मंदिर के आसपास शराब की बिक्री को पूर्णत प्रतिबंध करने, पॉलीथिन और थर्मोकोल मुक्त करने मंदिर संबंधी जरूरी सूचनाओं के सूचना पट्ट लगाने, पुलिस की गश्ती बढ़ाने आदि आदेशों पर भी अपनी सहमति दे दी.
बैठक में उपस्थित झामुमो मोती नाथ शाहदेव ने अपने निजी खर्चे से मंदिर परिसर में तत्काल सीसीटीवी के व्यवस्था करने की बात कही. जिसका उपस्थित लोगों ने स्वागत किया. झामुमो युवा मोर्चा की ओर से मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में जरूरी सूचनाओं के सूचनापट्ट लगाने पर सहमति दी गई और अगले एक सप्ताह के अंदर इस कार्य को सम्पन्न करने की बात कही. बैठक में
अनुमंडल अधिकारी ने मंदिर के आसपास गश्ती बढ़ाने और मंदिर में हुई चोरी की घटना का जल्द उद्वेदन करने का आदेश भी दिया.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष रंजीत उरांव, उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, धीरज जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, धनंजय चौधरी, बबलू पाठक, बृजेश पाठक, रोशन कुमार, टीन्कु वर्मा, राजेंद्र पाठक, महावीर वर्मा, दीपक ठाकुर, गिरधर नायक समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.