प्रमोद कुमार / न्यूज़11 भारत
बरवाडीह (लातेहार) /डेस्क : बीते रात्रि हुई मूसलाधार बारिश ने बरवाडीह प्रखंड और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है. जहां कई घरों में पानी घुस गया, वहीं चुंगरू पंचायत में लाभर से चुंगरु तक बनी सड़क अब जानलेवा बन चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगातार तीन घंटे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश के कारण चुंगरू विद्यालय के पास स्थित तालाब में पानी भर गया. तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क किनारे बहने लगा, जिससे सड़क के नीचे की मिट्टी पूरी तरह कट गई. इससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा कभी भी ध्वस्त हो सकता है. वर्तमान में लोग भयभीत होकर बहुत धीरे-धीरे इस सड़क से आ-जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों संतोष मेहता, पप्पू सिंह, अनिरुद्ध गिरी, सुशील कुमार, रिंकू साव, राजू परहिया समेत कई लोगों ने प्रखंड एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि समय रहते इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए. उन्होंने आग्रह किया है कि सड़क के कटे हिस्से में तत्काल मिट्टी भराव किया जाए और तालाब के दूसरी ओर पानी निकासी के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए. यदि शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता.
प्रशासन को चाहिए कि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल राहत और मरम्मत कार्य शुरू करे, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.