न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई टल गई हैं. एसीबी की विशेष अदालत में हुई सुनवाई के दौरान, जांच एजेंसी ACB ने अदालत से केस डायरी के साथ जवाब दाखिल करने के लिए और समय की मांग की हैं.
बता दें कि, अमित प्रकाश ने अपनी गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को ही अदालत में जमानत याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई थी. उन्हें ACB ने 18 जून, 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तारी के बाद, ACB ने अमित प्रकाश को दो दिनों की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की थी. अमित प्रकाश 31 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे. इस मामले में कई प्लेसमेंट एजेंसियों से जुड़े लोगों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही हैं.