न्यूज11 भारत
लातेहार/डेस्क: कभी नक्सली घटनाओं के मशहूर रहे जिले के बालूमाथ की फिजा बदल रही है. यहां के बच्चे अब शिक्षा ग्रहण कर अच्छे सिविल सर्विस में जा रहे हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा में लातेहार जिले के बालूमाथ की बिटिया मनीषा गुप्ता (निशु) ने 86 वॉ रैंक हासिल कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. बालूमाथ शहर से सटे भामाशाह नगर निवासी विनोद कुमार की पुत्री मनीषा गुप्ता को झारखंड प्रशासनिक सेवा की अफसर बनने में कामयाबी हासिल की है. सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मनीषा गुप्ता के पिता विनोद कुमार खैनी दुकान चलाते हैं. दो पुत्र और एक पुत्री के रूप में मनीषा गुप्ता है. मनीषा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, शिक्षक समेत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रेरित करने वाले लोगों को दी है.
मनीषा गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा बालूमाथ स्थित दून सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी में हुई. आगे की शिक्षा उन्होंने रांची से ग्रहण की. रांची में ही रहकर मनीषा ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की. मनीषा ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में चयन होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब लक्ष्य को सामने रखकर परीक्षा की तैयारी की जाती है तो सफलता अवश्य मिलती है. मनीषा ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में समाज के आखिरी पायदान पर पड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने की इच्छा से काम करने को अपना भविष्य का लक्ष्य बताया. मनीषा की इस सफलता पर मुखिया नरेश लोहरा, समाजसेवी प्रेम प्रसाद गुप्ता, राजू गुप्ता, मनोहर साव, अरुण कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, मो.शमीम, रमेश पांडे, अमन सिन्हा महेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी, महेंद्र रजक समेत अनेक गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मनीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की है.