Saturday, Jul 19 2025 | Time 07:25 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग: वोट बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने की बैठक

लाइसेंस में सुधार करते हुए निकलेगा रामनवमी जुलूस : एसडीओ
हजारीबाग: वोट बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने की बैठक
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुरझुरी में रूट चार्ट के अनुसार रामनवमी महापर्व का जुलूस प्रशासन के द्वारा घुमाने की अनुमति नहीं दिए जाने के पश्चात सुरजुरी के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने की घोषणा की थी. इसी मामले को लेकर झुरझुरी पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन के बीच एक बैठक हुई जिसमें जोहन टूडू अनुमंडल पदाधिकारी, सुरजीत सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं रेशमा डुंगडुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी बरकट्ठा उपस्थित थे.

 


 

प्रशासन ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों का जो पूर्व से रूट चार्ट एवं लाइसेंस निर्गत किया गया है वह रूट चार्ट शुरू से सही है. लाइसेंस में जो भी छेड़‌छाड़ किया गया है उसको सुधार कर अगले वर्ष आप लोगों का रामनवमी पर्व पर जुलूस धूमधाम से पुलिस प्रशासन के द्वारा निकलवाया जाएगा. आप सभी से अपील है कि यह आनेवाला लोकतंत्र का त्यौहार लोकसभा चुनाव है. इसमें आप ग्रामीण मिलकर वोट देने का काम करें. मतदान करना आपका अधिकार है, आप इसे ना गवाएं.

 


एसडीओ ने की मतदान करने की अपील

अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू ने कहा कि आप सभी ग्रामीणों को विश्वास दिलाता हूं कि आपका लाइसेंस में जो भी पूर्व में त्रुटि हुई है उसको सुधार करते हुए रूट चार्ट और लाइसेंस एक जैसा रहेगा और आप लोगों का महापर्व रामनवमी का जुलूस धूमधाम से निकालेगा आप सभी निश्चित रहे और साथ ही साथ उन्होंने सभी ग्रामीणों से यह अपील भी किया कि आप सभी ग्रामीण मिल कर अपना मतदान अवश्य करें.

 

बैठक में ग्रामीणों ने लिया निर्णय

ग्रामीणा के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अभी पुलिस प्रशासन के बात मन कर जिस तरह से हमलोग इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने का निर्णय लिया है लेकिन अगर लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद लाइसेंस में जो भी त्रुटि हुई है उसे सुधार के लिए आवेदन किया लाएगा अगर सुधार नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव में पूर्ण रूप से वोट बहिष्कार किया जाएगा और हम लोगों की बात जिला प्रशासन के द्वारा अमल नहीं किया जाएगा तो विधानसभा चुनाव में भी प्रशासन की कोई भी बात ग्रामीण नहीं मानेंगे.

 

बैठक में कौन-कौन थे उपस्थित

बैठक में रामनवमी समिति अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष बिद्ध यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामेश्वर महतो, मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव यादव, भीम प्रसाद, लाममोहन प्रसाद, राजेश कुमार, सिकंदर प्रसाद, मुकेश कुमार, दयानंद प्रसाद वार्ड सदस्य, शांति देवी वार्ड सदस्य मनोज कुमार, छोटी लाल प्रसाद, चैतलाल प्रसाद, करू यादव, अरुण यादव, प्रकाश यादव, मुकेश कुमार, डुग्गी महतो, लालधारी महती, अर्जुन प्रसाद, बासुदेव यादव, खड़गधारी महतो, चंद्रिका प्रसाद समेत आदि ग्रामीण उपस्थित थे.


 
अधिक खबरें
BREAKING: हजारीबाग खनन विभाग में ED की दबिश, अवैध खनन से जुड़े मामले की कर रही जांच
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 4:06 AM

हजारीबाग खनन विभाग में ED ने दबिश दी है. 5 सदस्यों की टीम जिला खनन कार्यालय पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच ED कर रही है.

हजारीबाग के चिंतपूर्णी प्लांट में जोरदार धमाका, मजदूरों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:47 AM

गुरुवार को करीब 9:30 बजे जिले के चर्चित चिंतपूर्णी प्लांट में एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पुरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, धमाका प्लांट की छह नंबर भट्ठी में उस समय हुआ, जब मजदूर काम कर रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ चारों ओर धुआं फैला गया.

वन विभाग के दो सदस्यीय ज्वाइंट जांच कमिटी रिपोर्ट में खुलासा, FC कंडीशन का उल्लंघन कर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कर रही है NTPC
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 2:38 PM

NTPC पकरी बरवाडीह कोल परियोजना में FC कंडीशन संख्या 9 का उल्लंघन कर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कर रहा है, जिससे मानवीय जीवन, वन जीवों एवं वनों का काफी नुकसान हो रहा हैं. EC में शर्त संशोधन लेकर FC का उल्लंघन कर रहा है, जिसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए लेकिन वन विभाग इस रिपोर्ट को दबाकर बैठी हैं.

उपायुक्त ने सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का किया निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत, पढ़ाई तथा अन्य सुविधाओं की ली जानकारी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:48 PM

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत मुख्य द्वार से की गई, जहां आगंतुकों के आगमन-प्रस्थान पंजी की जांच की गई.

पार्किंग प्रस्ताव के बावजूद हज़ारीबाग कमिश्नरी मुख्यालय यातायात की समस्या से जूझ रहा, अपने बागों के लिए फेमस हजारीबाग, अब जाम के कारण प्रसिद्ध
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:42 PM

हजारीबाग में सड़कों का डिजाइन अंग्रेज डीसी बाडम ने तैयार किया था. अंग्रेज के जमाने में हजारीबाग की प्राकृतिक आबोहवा अच्छी रहने के कारण देश की राजधानी बनाने की कल्पना की गई थी. इस बात का उल्लेख गजट में भी मिलता है.