प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुरझुरी में रूट चार्ट के अनुसार रामनवमी महापर्व का जुलूस प्रशासन के द्वारा घुमाने की अनुमति नहीं दिए जाने के पश्चात सुरजुरी के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने की घोषणा की थी. इसी मामले को लेकर झुरझुरी पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन के बीच एक बैठक हुई जिसमें जोहन टूडू अनुमंडल पदाधिकारी, सुरजीत सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं रेशमा डुंगडुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी बरकट्ठा उपस्थित थे.
प्रशासन ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों का जो पूर्व से रूट चार्ट एवं लाइसेंस निर्गत किया गया है वह रूट चार्ट शुरू से सही है. लाइसेंस में जो भी छेड़छाड़ किया गया है उसको सुधार कर अगले वर्ष आप लोगों का रामनवमी पर्व पर जुलूस धूमधाम से पुलिस प्रशासन के द्वारा निकलवाया जाएगा. आप सभी से अपील है कि यह आनेवाला लोकतंत्र का त्यौहार लोकसभा चुनाव है. इसमें आप ग्रामीण मिलकर वोट देने का काम करें. मतदान करना आपका अधिकार है, आप इसे ना गवाएं.
एसडीओ ने की मतदान करने की अपील
अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू ने कहा कि आप सभी ग्रामीणों को विश्वास दिलाता हूं कि आपका लाइसेंस में जो भी पूर्व में त्रुटि हुई है उसको सुधार करते हुए रूट चार्ट और लाइसेंस एक जैसा रहेगा और आप लोगों का महापर्व रामनवमी का जुलूस धूमधाम से निकालेगा आप सभी निश्चित रहे और साथ ही साथ उन्होंने सभी ग्रामीणों से यह अपील भी किया कि आप सभी ग्रामीण मिल कर अपना मतदान अवश्य करें.
बैठक में ग्रामीणों ने लिया निर्णय
ग्रामीणा के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अभी पुलिस प्रशासन के बात मन कर जिस तरह से हमलोग इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने का निर्णय लिया है लेकिन अगर लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद लाइसेंस में जो भी त्रुटि हुई है उसे सुधार के लिए आवेदन किया लाएगा अगर सुधार नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव में पूर्ण रूप से वोट बहिष्कार किया जाएगा और हम लोगों की बात जिला प्रशासन के द्वारा अमल नहीं किया जाएगा तो विधानसभा चुनाव में भी प्रशासन की कोई भी बात ग्रामीण नहीं मानेंगे.
बैठक में कौन-कौन थे उपस्थित
बैठक में रामनवमी समिति अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष बिद्ध यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामेश्वर महतो, मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव यादव, भीम प्रसाद, लाममोहन प्रसाद, राजेश कुमार, सिकंदर प्रसाद, मुकेश कुमार, दयानंद प्रसाद वार्ड सदस्य, शांति देवी वार्ड सदस्य मनोज कुमार, छोटी लाल प्रसाद, चैतलाल प्रसाद, करू यादव, अरुण यादव, प्रकाश यादव, मुकेश कुमार, डुग्गी महतो, लालधारी महती, अर्जुन प्रसाद, बासुदेव यादव, खड़गधारी महतो, चंद्रिका प्रसाद समेत आदि ग्रामीण उपस्थित थे.